स्कूल में आयोजित सेवा कार्य

संस्थाएं

स्कूल में आयोजित सेवा कार्य

राजराजेश्वरी नगर। तेरापंथ युवक परिषद् राजराजेश्वरी नगर ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए केंगेरी स्थित गवर्नमेंट लोअर प्राइमरी स्कूल में हनुमानमल, संजय, मनोज बैद नोखा बेंगलुरु के सहयोग से टेबल, चेयर, अलमारी आदि आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ सामूहिक नमस्कार महामंत्र के संगान के साथ हुआ। परिषद उपाध्यक्ष नरेश बांठिया ने सभी का स्वागत किया। सेवा कार्य प्रभारी सौरभ चोरड़िया ने बताया कि तेयुप आर आर नगर लगातार सरकारी स्कूलों में जाकर उनकी जरूरत के हिसाब से सहायता कर रही है। इसी क्रम में केंगेरी गवर्नमेंट
स्कूल में टेबल, कुर्सी और अलमारी की आवश्यकता को प्रायोजक परिवार के सहयोग से उपलब्ध करवाया गया। प्रायोजक संजय बैद ने तेयुप द्वारा किए कार्य की सराहना करते हुए अपने विचार रखे। स्कूल प्राध्यापक ने तेयुप आर आर नगर का धन्यवाद ज्ञापन किया। स्कूल प्राध्यापक एवं तेयुप आर आर नगर ने संजय बैद का समान किया। इस कार्य में केंगेरी से पूनम दक का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर परिषद् से उपाध्यक्ष नरेश बांठिया, मंत्री सुपार्श पटावरी, सेवा कार्य प्रभारी सौरभ चोरड़िया, सह प्रभारी पंकज बैद ने अपने समय का विसर्जन कर सेवा कार्य में सहयोग किया। सह प्रभारी पंकज बैद ने बैद परिवार का आभार व्यक्त किया।