नूतन गृह प्रवेश
साउथ हावड़ा। बीकानेर निवासी, साउथ हावड़ा प्रवासी कंवर लाल सेठिया के सुपुत्र धर्मेन्द्र सेठिया के नूतन गृह का प्रवेश जैन संस्कार विधि से तेरापंथ युवक परिषद् साउथ हावड़ा के सहयोग से सम्पादित हुआ। संस्कारक सुनीत नाहटा एवं नवीन सेठिया ने जैन मंत्रोच्चार के द्वारा कार्यक्रम संपादित करवाया।