आचार्य भिक्षु हम सबके लिए हैं एक प्रेरणास्रोत
मुनि कुलदीप कुमार जी द्वारा नमस्कार महामंत्र उच्चारण के साथ भव्य भिक्षु भक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मुनिश्री ने कहा कि आचार्य भिक्षु हम सबके लिए एक प्रेरणा हैं, एक आदर्श है। आचार्य भिक्षु के जीवन प्रसंगों से सदाचार के मार्ग पर चलने का प्रयास करें। मुनि मुकुल कुमार जी ने कहा आचार्य भिक्षु एक ऐसी शक्ति का नाम है जिसके स्मरण मात्र से ही सारे कार्य स्वतः सिद्ध हो जाते हैं। आचार्य महाप्रज्ञ विद्यानिधि फाउंडेशन, सभा, तेयुप ने सामूहिक मंगलाचरण किया। स्वागत भाषण फाउंडेशन अध्यक्ष कुंदनमल धाकड़ ने किया, फाउंडेशन के पूर्व अध्यक्ष किशनलाल डागलिया ने महाप्रज्ञ पब्लिक स्कूल के बारे में एवं बोइसर में कॉलेज की विस्तृत जानकारी दी। इस भव्य भिक्षु भक्ति में संगायक कमल सेठिया ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर पूरे परिसर को भिक्षुमय बना दिया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से महाराष्ट्र विधान सभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर पधारे, जिनका परिचय देवेंद्र डागलिया ने दिया। दक्षिण मुंबई के बाल गायक सक्षम सिंघवी ने गीत की प्रस्तुति दी। राहुल नार्वेकर एवं कमल सेठिया का सम्मान किया गया। मोटिवेशनल स्पीकर दीपेश मोटावत ने आचार्य भिक्षु के प्रति कविता प्रस्तुति दी। सभा अध्यक्ष सुरेश डागलिया ने अपनी भावना प्रकट की। आभार ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक गणपतलाल डागलिया और नितेश धाकड़ ने किया। कार्यक्रम की सफलता में सह संयोजक अशोक धींग, रोनक धाकड़, पुष्पा कच्छारा का भी सराहनीय श्रम नियोजित हुआ। कुशल संचालन फाउंडेशन मंत्री लक्ष्मीलाल डागलिया ने किया।