व्यक्तित्व विकास कार्यशाला ''दोनों हाथ एक साथ'' का आयोजन

संस्थाएं

व्यक्तित्व विकास कार्यशाला ''दोनों हाथ एक साथ'' का आयोजन

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा निर्देशित एवं तेरापंथ युवक परिषद् सरदारपुरा द्वारा आयोजित व्यक्तित्व विकास कार्यशाला ''दोनों हाथ एक साथ'' का आयोजन तेरापंथ भवन अमर नगर में साध्वी जिनबालाजी के सान्निध्य में हुआ। साध्वी जिनबालाजी ने अपने उद्बोधन में कहा कि दांपत्य जीवन में शांति पूर्ण जीवन जीएं। पति-पत्नी का रिश्ता बहुत ही नाजुक और मजबूत होता है जो परिवार का आधार है। आपसी सहयोग और सम्मान से प्रेम पूर्वक और शांति पूर्वक रहा जा सकता है। साध्वी भव्यप्रभा जी ने कहानी के माध्यम से बताया कि प्रेम और सद्भाव के साथ रहने की प्रेरणा दी।
साध्वी प्राचीप्रभा जी ने गीतिका के माध्यम से घर को स्वर्ग बनाने के लिए प्रेरित किया। साध्वी करुणाप्रभा जी ने कहा कि परिवार में एक-दूसरे का विश्वास बनाए रखें। अभातेयुप अध्यक्ष रमेश डागा ने अपने वक्तव्य में बताया कि दो हाथ साथ मिलेंगे तभी सब कुछ सही चलेगा। मंच का कुशल संचालन पवन बुरड व अर्चना बुरड द्वारा किया गया। आभार ज्ञापन महिला मंडल अध्यक्ष दिलखुश तातेड़ द्वारा किया गया।a