एटीडीसी की पंचम वर्षगांठ

संस्थाएं

एटीडीसी की पंचम वर्षगांठ

तेरापंथ युवक परिषद् राजाजीनगर द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर, श्रीरामपुरम की पंचम वर्षगांठ समारोह का अभातेयुप अध्यक्ष रमेश डागा की अध्यक्षता में जैन संस्कार विधि से समायोजन हुआ। संस्कारक सतीश पोरवाड़, रनीत कोठारी एवं राजेश देरासरिया ने मंगल मंत्रोच्चार से विधि सम्पादित करवाई। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में एटीडीसी प्रायोजक परिवार का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। तेयुप राजाजीनगर अध्यक्ष कमलेश चौरड़िया ने सभी का स्वागत करते हुए अपने विचार व्यक्त किये। अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए एटीडीसी का विस्तारीकरण, नया कलेक्शन सेंटर के शुभारंभ की ओर अग्रसर हेतु आह्वान करते हुए शुभकामनाएं सम्प्रेषित की।
मुख्य अतिथि युवा गौरव विमल कटारिया एवं अभातेयुप वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन मांडोत ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा राजाजीनगर टीम हर एक कार्यक्रम को उत्साह पूर्ण से संपादित करने के लिए तत्पर रहती है, परिषद परिवार की सराहना करते हुए मंगलकामना सम्प्रेषित की। जैनम लक्ष्मीनारायणपुरम ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश सियाल, सभा अध्यक्ष अशोक चौधरी, अभूतपूर्व अध्यक्ष सुखलाल पितलिया, महिला मण्डल अध्यक्षा उषा चौधरी, एटीडीसी राष्ट्रीय सह-प्रभारी आलोक छाजेड़, ललितजी मेहर, शाखा प्रभारी दिनेश मरोठी ने तेयुप के प्रति एटीडीसी की पंचम वर्षगांठ की शुभकामनाएं संप्रेषित करते हुए अपने विचार व्यक्त किये। राजेश देरासरिया ने एटीडीसी के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर अभातेयुप परिवार, जैनम लक्ष्मीनारायणपुरम ट्रस्ट परिवार, बेंगलुरु की विभिन्न तेयुप के पदाधिकारी, तेरापंथ सभा राजाजीनगर, महिला मंडल, तेयुप राजाजीनगर परामर्शक, प्रबंध मंडल एवं सदस्यों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन तेयुप मंत्री जयंतीलाल गांधी ने किया एवं आभार सह-मंत्री चेतन मांडोत ने व्यक्त किया।