सफल चातुर्मासिक प्रवास की सम्पन्नता पर आयोजित मंगल भावना समारोह
युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि रश्मिकुमार जी के सान्निध्य में स्थानीय तेरापंथ भवन में तपोभिनंदन, मंगल भावना और दीपावली स्नेह मिलन का संयुक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंगलाचरण पिंकी वैदमुथा एवं पिंकी जीरावला द्वारा किया गया। प्रवक्ता उपासक हनुमानमल दुग्गड, उपासक प्रकाश पारख, महासभा उपाध्यक्ष नरेन्द्र नखत, सभा अध्यक्ष जवेरीलाल भंसाली, आदि अनेकों वक्ताओं ने अपने भावों की अभिव्यक्ति दी। महिला मण्डल एवं तेयुप द्वारा गीतिका का संगान किया गया। ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों, कन्या मंडल और किशोर मण्डल द्वारा सामूहिक रूप से ‘हमारा परिवार, हमारी जिम्मेदारी’ पर आधारित रोचक एवं प्रेरणादायी नाटिका की प्रस्तुति की गई। मुनि रश्मि कुमार जी युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि इरोड चातुर्मास गुरुकृपा से ही मिला है। सभी आध्यात्मिक जीवन जीने का प्रयास करते रहें और संघ सेवा, समर्पण भाव, जप, तप, ध्यान, सामायिक और स्वाध्याय में संलग्न रहें। मुनि प्रियांशु कुमार जी ने चातुर्मास में हुए अनुष्ठानों, आध्यात्मिक कार्यक्रमों के बारे में और सम्पन्नता से संबंधित विषय पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम का कुशल संचालन महिला मण्डल अध्यक्षा पिंकी भंसाली ने किया। आभार ज्ञापन सभा मंत्री दुलीचंद पारख ने किया। तपस्वियों का अभिनंदन, जैन विद्या के परीक्षार्थियों आदि का अभिनंदन सभा द्वारा मोमेंटो प्रदान कर किया गया।