सफल चातुर्मासिक प्रवास की सम्पन्नता पर आयोजित मंगल भावना समारोह

संस्थाएं

सफल चातुर्मासिक प्रवास की सम्पन्नता पर आयोजित मंगल भावना समारोह

साध्वी संगीतश्री का मंगल भावना समारोह ओसवाल भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ ज्ञानशाला की प्रशिक्षिकाओं के द्वारा मंगल गीत से हुआ। साध्वीश्री ने कहा - आचार्यश्री महाश्रमण की शक्ति और ऊर्जा से सफलतम शाहदरा चातुर्मास‌ सम्पन्न कर विहार कर रहे हैं। शादहरा का चातुर्मास अपने आप में ऐतिहासिक रहा। त्याग तप की लहर चारों ओर सुवासित रही। तेरापंथ सभा अध्यक्ष राजेन्द्र की टीम, ओसवाल भवन अध्यक्ष आनंद की टीम, महिला मंडल अध्यक्षा सरोज की टीम, युवक परिषद् अध्यक्ष राकेश की टीम, इन सबने पूरे चातुर्मास में अच्छा लाभ लिया। आपने जो चातुर्मास में सीखा वो संजोकर रखना। त्याग, तप, सामायिक बराबर करते रहना। गुरू की आराधना करते रहना व आगे बढ़ते रहना। मंगल भावना समारोह दो दिवस में मनाया गया। साध्वी शान्तिप्रभाजी, साध्वी कमलविभाजी व साध्वी मुदिताश्रीजी ने सभी से क्षमायाचना करते हुए आगे बढने की मंगल कामना की। इसी क्रम में तेरापंथ सभा के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंघी ने कहा साध्वीश्री ने इस चातुर्मास में अनेकानेक कार्यक्रमों के द्वारा जन-जन में नव संस्कार का संचार किया। 9 मासखमण करवा कर आपने शाहदरा में इतिहास बना दिया। पदाधिकारियों ने विचारों की अभिव्यक्ति दी व मंगल भावना प्रेषित की। कार्यक्रम का संचालन सभा मंत्री सुरेश भंसाली
ने किया।