सफल चातुर्मासिक प्रवास की सम्पन्नता पर आयोजित मंगल भावना समारोह

संस्थाएं

सफल चातुर्मासिक प्रवास की सम्पन्नता पर आयोजित मंगल भावना समारोह

गांधीनगर स्थित तेरापंथ भवन में साध्वी उदितयशाजी ठाणा 4 के चातुर्मास की परिसम्पन्नता के अवसर पर मंगल भावना समारोह का आयोजन हुआ। साध्वी श्री द्वारा नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सभा अध्यक्ष पारसमल भंसाली ने अपने स्वागत वक्तव्य के साथ गुरुदेव के प्रति कृतज्ञता अर्पित करते हुए कहा कि गुरुदेव ने हमें आपका चातुर्मास प्रदान कर निहाल कर दिया। पूरा श्रावक समाज आपके प्रति कृतज्ञ है। तेरापंथ युवक परिषद की भजन मंडली प्रज्ञा संगीत सुधा, महिला मण्डल गांधीनगर, राजाजीनगर, ज्ञानशाला की बहनों ने गीतिका के माध्यम से साध्वी श्री के प्रति मंगल भावना प्रस्तुत की। कार्यक्रम में महासभा से प्रकाश लोढा, सभा पदाधिकारी, महिला मण्डल अध्यक्षा रिजु डूंगरवाल, युवक परिषद अध्यक्ष विमल धारीवाल, ट्रस्ट अध्यक्ष सुशील चोरड़िया, अणुव्रत समिति से महेंद्र दक, टी पी एफ से पुष्पराज चोपड़ा, अन्य संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने साध्वी श्री की प्रति मंगल भावना प्रकट की। भावना कोठारी एवं प्रतीक्षा बागरेचा ने साध्वी श्री के साथ टॉक शो का आयोजन किया। इस अवसर पर गुरुदेव दर्शनार्थ संघ यात्रा के प्रायोजक पारसमल भंसाली परिवार का मोमेंटो के साथ सभा द्वारा अभिनंदन किया गया। संयोजक गौतम चंद मुथा एवं सह संयोजक दिनेश छाजेड़ तथा उनकी पूरी टीम द्वारा यात्रा की व्यवस्था में विशेष श्रम नियोजन हेतु इस अवसर पर सराहना की गई। मंत्री विनोद छाजेड़ ने कार्यक्रम का संचालन किया।