सफल चातुर्मासिक प्रवास की सम्पन्नता पर आयोजित मंगल भावना समारोह
‘शासनश्री’ साध्वी शिवमाला जी के चातुर्मास की सानन्द सम्पन्नता पर भाग्यनगर वासियों द्वारा मंगल भावना समारोह मनाया गया। तेरापंथ सभा के तत्वावधान में आयोजित इस समारोह में उपस्थित जन मेदिनी को सम्बोधित करते हुए साध्वीश्री ने कहा कि हमें आत्मिक प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है। हमारा भाग्यनगर में चातुर्मासिक आध्यात्मिक प्रवास सफल रहा। अब हमारा प्रस्थान गुरु निर्देशानुसार, मुम्बई की ओर होने जा रहा है। भाग्यनगर का सम्पूर्ण श्रावक समाज श्रद्धा, समर्पण भावना से समृद्ध है। तेरापंथ का विनीत श्रावक समाज मिला यह भी हमारा सौभाग्य है। साध्वीश्री ने कहा- सिकन्दराबाद में आयोजित इस चातुर्मास में मुख्य दायित्व तेरापंथी सभा, सिकन्दराबाद का रहा है। सभा के अध्यक्ष सुशील संचेती ने अपना दायित्व बखूबी निभाया है। सम्पूर्ण टीम कार्यकारी है। तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, अणुव्रत समिति, किशोर मंडल, कन्या मंडल, ज्ञानशाला परिवार आदि सभी संस्थाओं ने हर कार्यक्रम को उत्साह के साथ सम्पादित किया। समय, शक्ति और श्रम का सुन्दर समायोजन किया, सभी साधुवाद के पात्र हैं। इसी प्रकार सभी संस्थाएं संघ विकास के लिये अपनी सृजन चेतना का उपयोग करती रहे। गुरु इंगित की आराधना, संघ मर्यादा और अनुशासन की विशेष अनुपालना करें। यही हमारी आध्यात्मिक मंगल कामना है। महिला मंडल की बहनों द्वारा मंगल गीत प्रस्तुत किया गया। जैन तेरापंथ वेलफेयर सोसायटी के चेयरमैन महेन्द्र भंडारी, तेरापंथी सभा, सिकंदराबाद के अध्यक्ष सुशील संचेती, पूर्वाध्यक्ष बाबूलाल बैद, तेरापंथ महिला मण्डल अध्यक्षा कविता आच्छा, तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष अभिनंदन नाहटा, T.P.F. अध्यक्ष वीरेंद्र घोषल, अणुव्रत समिति अध्यक्ष प्रकाश भंडारी, विहार सेवा प्रभारी- प्रेमसुख बैंगानी, राज कुमार बोकडिया, संपत नौलखा, T.P.F राष्ट्रीय सह मंत्री मोहित बैद, किशोर मंडल के संयोजक ऋषभ चिंडालिया, अन्य पदाधिकारी गण एवं श्रावक-श्राविकाओं ने साध्वीश्री के चातुर्मास को ऐतिहासिक बताते हुए आगामी विहार के प्रति मंगल कामना की। कार्यक्रम का संचालन महासभा प्रतिनिधि तेरापंथी सभा के परामर्शक लक्ष्मीपत बैद ने किया।