सफल चातुर्मासिक प्रवास की सम्पन्नता पर आयोजित मंगल भावना समारोह

संस्थाएं

सफल चातुर्मासिक प्रवास की सम्पन्नता पर आयोजित मंगल भावना समारोह

मुनि कुलदीप कुमार जी के नमस्कार महामंत्र से मंगल भावना कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। ज्ञानशाला की प्रक्षिक्षिका बहनों ने गीतिका की प्रस्तुति दी। फाउंडेशन के अध्यक्ष कुंदनमल धाकड़, कार्याध्यक्ष गणपतलाल डागलिया, सभा अध्यक्ष सुरेश डागलिया, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष गिरीश सिसोदिया, मुंबई ज्ञानशाला की संयोजिका राजश्री कच्छारा, महासभा से देवेंद्र डागलिया, अणुव्रत समिति से नरेंद्र मुनोत, टी पी एफ से नीरज मोटावत, आदि अनेक श्रावक-श्राविकाओं ने मुनि श्री के प्रति मंगल भावना व्यक्त की। महिला मंडल, युवक परिषद, सभा एवं सक्षम सिंघवी ने गीत द्वारा भावना व्यक्त की। मुनि कुलदीप कुमार जी ने चातुर्मास की सराहना करते हुए कहा कि यहाँ का स्थान साताकारी रहा। फाउंडेशन, सभा, युवक परिषद, महिला मंडल, अणुव्रत समिति आदि सभी कार्यकर्ताओं का अच्छा सहयोग रहा। सभी धर्म ध्यान करते रहे। मुनि मुकुल कुमारजी ने एक-एक कार्यकर्ता का नाम लेकर सभी का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन सभा के मंत्री दिनेश धाकड़ ने किया ।