पति-पत्नी एक दूसरे के सुख-दु:ख में भागीदार बनें
साउथ हावड़ा। मुनि जिनेश कुमार जी के सान्निध्य में तथा तेरापंथ युवक परिषद् साउथ हावड़ा के तत्वावधान में प्रेक्षा विहार में दम्पत्ति शिविर का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुनिश्री ने कहा - दुनिया में अनेक रिश्ते हैं, उनमें महत्वपूर्ण रिश्ता है दंपत्ति का रिश्ता। दाम्पत्य जीवन में खुशहाली के लिए जीवन में सहिष्णुता, समर्पण, सामंजस्य, सहयोग, स्नेह, आदि के भाव होने चाहिए। पति-पत्नी एक दूसरे के सुख-दु:ख में भागीदार बनें, विचारों को मान सम्मान दें। व्यक्तिगत कार्य में हस्तक्षेप न करें। मुनि श्री ने आगे कहा - आदमी व्यसन और औरत फैशन छोड़े तो घर में शांति का साम्राज्य स्थापित हो जायेगा। सहिष्णुता से शक्ति बढ़ती है, जो सहता है वह रहता है, शेष गिर जाते हैं । मंत्री अमित बेगवानी व मंगलाचरण एवं संचालन मुनि कुणाल कुमार जी ने किया। प्रदीप पुगलिया ने व चन्द्रकांता बाई ने विचार रखे।