अभिनव सामायिक का आयोजन
कोयम्बतूर। तेरापंथ जैन भवन में मुनि दीप कुमारजी ठाणा-2 के सान्निध्य में अभिनव सामायिक का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 80 भाई-बहनों की उपस्थिति रही। मुनि दीपकुमार जी ने कहा- शनिवार की सामायिक के साथ यह अभिनव सामायिक का प्रयोग गुरुदेव तुलसी द्वारा प्रदत्त एक अभिनव उपक्रम है। मुनिश्री ने अभिनव सामायिक के प्रयोग कराए।