रक्तदान शिविर का आयोजन

संस्थाएं

रक्तदान शिविर का आयोजन

जयपुर। तेरापंथ युवक परिषद् जयपुर द्वारा नेशनल इलेक्ट्रिक इक्विपमेंटस कॉरपोरेशन के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन सरना डूंगर इंडस्ट्रीज एरिया, जयपुर में किया गया। शिविर में कुल 86 यूनिट रक्त का संग्रहण भगवान महावीर कैंसर हॉस्पीटल ब्लड बैंक एवं शेखावटी ब्लड सेन्टर द्वारा किया गया। कंपनी के डायरेक्टर राजेश, सौरभ पटावरी परिवार का स्वागत तेयुप जयपुर द्वारा किया गया। तेयुप जयपुर के परामर्शक राजेश पटावरी ने 59वीं बार और उपाध्यक्ष प्रवीण जैन तथा कार्यसमिति सदस्य सौरभ पटावरी ने रक्तदान कर प्रेरणा प्रदान की। शिविर में तेयुप जयपुर के अध्यक्ष गौतम बरड़िया, पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य एवं सदस्यों ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम की कुशल संयोजना में मुख्य संयोजक करण नाहटा, संयोजक रवि छाजेड़, रोहित बोथरा, सौरभ पटावरी का श्रम उल्लेखनीय रहा।