मंगल भावना समारोह में उमड़ा जनसैलाब

संस्थाएं

मंगल भावना समारोह में उमड़ा जनसैलाब

साध्वी काव्यलता जी के अमराईवाड़ी चातुर्मास की संपन्नता पर मंगल भावना समारोह का आयोजन सिंघवी भवन, अमराईवाड़ी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत साध्वीश्री ने नमस्कार महामंत्र के द्वारा की। मंगलाचरण महिला मंडल ने किया। स्वागत वक्तव्य सभा अध्यक्ष नवरत्न चीप्पड़ एवं मंत्री निर्मल ओस्तवाल ने किया। तेयुप अध्यक्ष मुकेश सिंघवी ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए साध्वी श्री के प्रति कृतज्ञता एवं तेयुप की समस्त टीम की ओर से साध्वीश्री के प्रति क्षमा याचना भी की। महिला मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी सिसोदिया, अणुव्रत समिति से संगीता सिंघवी, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम से रितिका गेलड़ा, ज्ञानशाला से कोमल हिरण, आदि अनेकों पदाधिकारियों एवं श्रावक-श्राविकाओं ने अपनी मंगल भावनाएं व्यक्त की। यंग लीडर न्यूज़पेपर के संपादक धर्मेन्द्र जैन ने अपने विचार व्यक्त किए।
साध्वी ज्योतियशाजी, साध्वी सुरभिप्रभाजी, साध्वी राहतप्रभाजी ने अमराईवाड़ी को समर्पित एक सुंदर गीतिका का संगान किया। साध्वी ज्योतियशाजी ने साध्वी मधुस्मिताजी द्वारा प्राप्त संदेश का वाचन किया। साध्वी काव्यलताजी ने अपने उद्बोधन में कहा- अमराईवाड़ी में हमारा चातुर्मास प्रत्येक रूप से साताकारी रहा। यहां के श्रावकगण धर्मसंघ के प्रति समर्पित हैं। यह क्षेत्र छोटा होते हुए भी बड़े क्षेत्र के मुकाबले कम नही है। यहां की युवक परिषद, सभा, महिला मंडल ने तप, जप, कार्यशाला आदि व्यवस्थित रूप से सम्पादित किए। कार्यक्रम के प्रायोजक चंदनमल ओस्तवाल का स्थानीय सभा संस्था द्वारा सम्मान किया गया। आभार ज्ञापन तेयुप कोषाध्यक्ष दीनेश टुकलिया ने एवं कुशल संचालन तेयुप सदस्य रवि चंडालिया ने किया।
चातुर्मास सम्पन्नता के अवसर पर साध्वी काव्यलताजी ने राजा प्रदेशी के प्रवचन के माध्यम से प्रेरणा देते हुए कहा कि आप सभी के द्वारा यहां जो धर्म की गंगा बहाई गई है वह निरन्तर बहती रहे। गुरदेव अमराईवाड़ी समाज पर हमेशा कृपा बरसाते हुवे प्रत्येक वर्ष चातुर्मास प्रदान करें। साध्वी श्री ने चारों साध्वियों की ओर से सभी से क्षमा याचना की। प्रवचन पश्चात रैली के माध्यम से साध्वी श्री विहार कर सिंघवी भवन से कैलाश बाफना के निवास स्थान पधारे। रैली में सभा, युवक परिषद, महिला मंडल के अनेक सदस्यों की सहभागिता रही।