नामकरण संस्कार
इस्लामपुर। चाड़वास निवासी इस्लामपुर प्रवासी स्व. हनुमानमल दुगड के पौत्र एवं अजय-श्वेता दुगड के सुपुत्र के नामकरण संस्कार कार्यक्रम का आयोजन जैन संस्कार विधि से तेरापंथ भवन में करवाया गया। इस कार्यक्रम में संस्कारक प्रमोद सिंघी ने निर्दिष्ट विधि विधान एवं मंगल मंत्रोच्चार से कार्यक्रम को संपादित किया।