दम्पति शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन
साध्वी उदितयशा जी के सान्निध्य में तेरापंथ युवक परिषद बेंगलुरु द्वारा “दम्पति शिविर” का आयोजन तेरापंथ सभा भवन, गांधीनगर में सफलतापूर्वक किया गया। इस शिविर में विभिन्न उम्र के 32 विवाहित जोड़ों सहित कुल 110 लोगों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। शिविर का शुभारंभ साध्वी उदितयशा जी द्वारा मंत्रोच्चार से हुआ। प्रथम चरण में साध्वीश्री ने ‘अध्यात्म के रंग, परिवार के संग’ विषय पर विस्तार से चर्चा की और परिवार के संविधान पर अपने विचार साझा किए। परिवार में सुदृढ़ संबंध, अनुशासन और शांति बनाए रखने के लिए इस संविधान के पालन पर जोर दिया। द्वितीय चरण में साध्वी संगीतप्रभा जी ने ‘I Just Want Your Attention’ के अंतर्गत प्रश्नोत्तरी का सत्र रखा गया। इसमें जोड़ों को अपने रिश्तों को नई ऊर्जा और दिशा देने के लिए प्रेरित किया गया। तृतीय चरण में साध्वी भव्ययशा जी ने 18 पापों की अनुप्रेक्षा करवाई, जिससे आत्म-चिंतन और आत्म-परिष्कार का अवसर मिला। चतुर्थ चरण में ‘Test Your Talent - Fire Together, Wire Together’ के माध्यम से पति-पत्नी के बीच सौहार्द, समन्वय और सामंजस्य स्थापित करने की प्रेरणा दी गई। इसके अतिरिक्त, साध्वी भव्ययशा जी और साध्वी शिक्षाप्रभा जी ने एक गीतिका का संगान किया। जिज्ञासा समाधान सत्र में साध्वीश्री ने प्रतिभागियों के सवालों का समुचित समाधान किया। शिविर के दौरान ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ, डॉ. प्रशांत जैन का सम्मान तेरापंथ सभा द्वारा किया गया। जीतो के अध्यक्ष, विमल कटारिया ने जीतो की गतिविधियों और योजनाओं की जानकारी दी। इस आयोजन में तेरापंथ सभा के अध्यक्ष पारसमल भंसाली, मंत्री विनोद छाजेड़, तेयुप अध्यक्ष विमल धारीवाल, महिला मंडल की अध्यक्षा रिजु डुंगरवाल और अन्य गणमान्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन साध्वी संगीतप्रभा जी ने किया और आभार ज्ञापन तेयुप मंत्री राकेश चोरड़िया द्वारा किया गया।