संस्कार शाला का सातवां चरण

संस्थाएं

संस्कार शाला का सातवां चरण

राजराजेश्वरी नगर। अभातेममं के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल राजराजेश्वरी नगर द्वारा पट्टनगेरे सरकारी स्कूल में Way of Happines संस्कार शाला का सातवां चरण मनाया गया। सत्य और ईमानदारी विषय पर अध्यक्ष सुमन पटावरी निर्देशन में आयोजित इस कार्यशाला में नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ कार्यशाला का प्रारंभ वंदना भंसाली ने किया। महाप्राण ध्वनि का प्रयोग पूनम दुग्गड ने करवाया। बच्चों को सत्य और ईमानदारी पर आधारित एक कहानी सुनाई गई और बच्चों ने उसी कहानी की रोचक नाट्य प्रस्तुती दी। उत्साहवर्धन के लिये सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। Positive Affirmations के साथ कार्यशाला को सम्पूर्ण किया गया। संयोजिका पूनम दक का पूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम में मंत्री पदमा महेर एवं अन्य पदाधिकारी तथा सदस्य बहनें उपस्थित थी।