स्नेह मिलन एवं ज्ञानशाला वार्षिकोत्सव का आयोजन
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा हुबली के तत्वावधान में 17वां स्नेह मिलन एवं ज्ञानशाला वार्षिकोत्सव तेरापंथ समाज की ओर से शहर के एस एस के कल्याण मंडप केशवापुर में आयोजित किया गया।ज्ञानशाला के बच्चों द्वारा बहुत सुंदर प्रस्तुति दी गई। समाज के 70 वर्ष के ऊपर के बुजुर्गों का सम्मान किया गया। 90% से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर समाज के वरिष्ठ श्रावकों द्वारा सम्मानित किया गया। नई बहुओं का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम के संजोयक महेंद्र वेदमूथा, सह संयोजक केशरीचंद गोलछा रहे। समारोह का संचालन संतोष वेदमूथा एवं विकाश वेदमूथा द्वारा किया गया। सम्मेलन के प्रायोजक बायतु निवासी हुब्बली प्रवासी राकेश कुमार, दिनेश कुमार, मुकेश कुमार बागचार परिवार का सम्मान समाज के गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा किया गया।
विशेष अतिथि के रूप में सौदत्ती से श्रद्धानिष्ठ श्रावक बाबूलाल जिरावला एवं सौदत्ती सभाध्यक्ष जगदीश कोठारी, मरुधर संघ के सम्मानित ट्रस्टीगण, स्थानकवासी समाज के गणमान्य पदाधिकारी, दिगंबर जैन समाज के ट्रस्टीगण, सिवांची समाज के ट्रस्टीगण, युवक परिषद के अध्यक्ष विशाल बोहरा एवं तेरापंथ समाज व जैन समाज के गणमान्य व्यक्ति समारोह में विशेष रूप से उपस्थित रहे। भोजन व्यवस्था में प्रभारी इंद्रचंद संकलेचा, ओम प्रकाश कटारिया एवं दलीचंद कोठारी का, वाहन व्यवस्था में संकेत वडेरा व पुनीत जिरावला का सहयोग रहा। तेयुप अध्यक्ष विशाल बोहरा के नेतृत्व में तेरापंथ युवक परिषद की संपूर्ण टीम का अच्छा सहयोग प्राप्त हुआ। महिला मंडल एवं कन्या मंडल का कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। वर्ष 2025 के दीपावली स्नेह मिलन के प्रायोजक अमराव सिंह बैंद एवं 2026 के प्रायोजक शंकरलाल वेदमूथा परिवार को समाज के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सम्मानित किया गया।