श्रमण आरोग्य संवर्द्धन शिविर का आयोजन

संस्थाएं

श्रमण आरोग्य संवर्द्धन शिविर का आयोजन

तेरापंथ युवक परिषद् ट्रस्ट जयपुर द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेन्टर द्वारा जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JITO) जयपुर चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में ’श्रमण आरोग्य संवर्द्धन’ शिविर का आयोजन महावीर साधना केंद्र जवाहर नगर जयपुर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य विश्वरतन सागर सूरीश्वर जी के सान्निध्य में हुआ। ATDC के माध्यम से विराजित चारित्रात्माओं की चिकित्सीय स्वास्थ्य जाँच विशेषज्ञ डॉ. रविंद्र मेहता, डॉ. अमित बैंगानी, डॉ. प्रदीप जैन के द्वारा की गई। तेरापंथ युवक परिषद् ट्रस्ट जयपुर के चेयरमैन गौतम बरड़िया ने बताया कि ATDC एवं JITO द्वारा सभी जैन साधु संतो की निःशुल्क चिकित्सा जांच की व्यवस्था करवायी जायेगी। JITO जयपुर चैप्टर के मुख्य सचिव हितेष भांडिया ने कहा कि यह शिविर आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेन्टर जयपुर के माध्यम से साधु-संतों की स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने और सेवा के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में JITO जयपुर चैप्टर के पूर्व मुख्य सचिव राजीव पालवात, सचिव अजय कुमार जैन, डायरेक्टर गौरव जैन मंडोत आदि गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। शिविर के सफल आयोजन में हितेश भांडिया एवं श्रेयांश बैंगानी का योगदान रहा।