कैंसर अवेयरनेस पर टॉक शॉ का आयोजन

संस्थाएं

कैंसर अवेयरनेस पर टॉक शॉ का आयोजन

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मण्डल के निर्देशन में तेरापंथ महिला मंडल राजनगर द्वारा स्वस्थ परिवार स्वस्थ समाज के अन्तर्गत Cancer Awareness Program Walkathon एवं Talkshow का आयोजन भिक्षु बोधि स्थल में साध्वी मंजूयशा जी ठाणा-4 के सान्निध्य में किया गया। प्रथम चरण में स्थानीय महिला मण्डल की बहनों द्वारा Walkathon भिक्षु बोधि स्थल से लेकर राजनगर बस स्टैण्ड और वापस भिक्षु बोधि स्थल में पूरी हुई। दूसरे चरण में कार्यशाला का आयोजन भिक्षु बोधि स्थल में आयोजित किया गया। कार्यशाला की शुरुआत साध्वीश्री द्वारा नमस्कार महामंत्र से की गई। महिला मण्डल की बहनों ने प्रेरणा गीत द्वारा मंगलाचरण किया। तत्पश्चात् महिला मंडल अध्यक्षा सुधा कोठारी ने सभी पदाधिकारियों एवं नाथद्वारा से समागत कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. प्रियांक तलेसरा का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
डॉ. प्रियांक तलेसरा ने कैंसर के लक्षण एवं उपचारों के बारे में बताया और कहा कि शुरुआती पहचान अधिक सफल उपचार प्रभावित अंग के आधार पर किया जा सकता है। अलग-अलग कैंसर के अलग-अलग लक्षण होते हैं। उन्होंने बताया कि शारीरिक रूप से हमे संतुलित आहार लेना चाहिए और स्वस्थ जीवन शैली का पालन करना चाहिए। डॉ. तलेसरा ने बताया कि यह शरीर किराए का है, हमने शरीर का ध्यान नहीं रखा तो यह हमारी काया को कष्ट देगा। 24 घंटों में से कम से कम 2 घंटे हमे अपने लिये ज़रूर निकालने चाहिए जिसमें योग और प्राणायाम, आसन आदि करने चाहिए। उन्होंने बताया कि दिमाग़ हमारे शरीर पर क़ाबू रखता है इसलिए सबसे पहले दिमाग़ को स्वस्थ रखना चाहिए। भिक्षु बोधि स्थल अध्यक्ष हर्षलाल नवलखा ने भी इस कार्यशाला पर अपने विचार रखे और डॉ. तलेसरा का सभा की ओर से अभिनंदन किया।
साध्वी मंजूयशा जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जो व्यक्ति संतुलित जीवन जीता है वह स्वस्थ रहता है। कार्यशाला में अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्या डॉ. नीना कावड़िया की भी उपस्तिथि रही। कार्यशाला का संचालन महिला मंडल मंत्री चेष्टा धोका ने किया। आभार ज्ञापन अनामिका सहलोत द्वारा किया गया। अंत में टॉक शॉ के माध्यम से बहनों ने डॉ. तलेसरा से अपनी जिज्ञासा साझा की।