विशाल रैली के साथ मंगल विहार

संस्थाएं

विशाल रैली के साथ मंगल विहार

चातुर्मासिक प्रवास संपन्न कर साध्वी कीर्तिलता जी ठाणा–4 का तेरापंथ भवन नागौरी गार्डन से मंगल विहार हुआ। साध्वीश्री ने गांधी निवास पर प्रेरणा प्रदान करते हुए कहा कि श्रावक-श्राविकाएं अधिक से अधिक धर्म, ध्यान, त्याग, तपस्या, स्वाध्याय करते हुए अपने समय का सदुपयोग करें। चातुर्मास काल में सहवर्ती साध्वी शांतिलताजी, साध्वी पूनमप्रभाजी, साध्वी श्रेष्ठप्रभाजी का अनन्य सहयोग रहा। भीलवाड़ा क्षेत्र की सभी संस्थाएं जागरूक एवं सक्रिय हैं। संघ की हर संस्था ने आध्यात्मिक गतिविधियों से जुड़कर कर्म निर्जरा का अच्छा लाभ लिया। सभी संस्थाएं विकास का परचम लहराएं। गांधी निवास पर लक्ष्मी लाल गांधी ने सकल समाज का स्वागत करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। निष्ठा गांधी एवं परिकर की बहिनों ने स्वागत गीतिका प्रस्तुत की।
इस अवसर पर भीलवाड़ा महापौर राकेश पाठक ने साध्वी वृंद के प्रति मंगल भाव प्रकट करते हुए तेरापंथ नगर में महाश्रमण द्वार नाम की घोषणा की। साध्वीवृंद गीत का संगान किया। विगत रात्रि में साध्वी कीर्तिलताजी के सान्निध्य में आयोजित मंगल भावना कार्यक्रम में सभा अध्यक्ष जसराज चोरड़िया, महिला मण्डल अध्यक्षा मैना कांठेड़, अणुव्रत समिति अध्यक्ष अभिषेक कोठारी, टीपीएफ अध्यक्ष प्रशांत सिंघवी एवं समाज की संस्थाओं के पदाधिकारियों ने मंगल भावों की अभिव्यक्ति दी। तेरापंथ महिला मंडल व भिक्षु भजन मंडली ने श्रद्धासिक्त मंगल विदाई गीतिका की प्रस्तुति दी। युवती बहिनों द्वारा साध्वी समुदाय की विशेषताओं को दर्शाता हुआ लघु संवाद प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं आभार सभा मंत्री योगेश चंडालिया ने किया। कार्यक्रम में श्रावक समाज की अच्छी उपस्थिति रही।