हैप्पी कपल, लाइफ हो सफल कार्यशाला
पूर्वांचल-कोलकाता
दाम्पत्य जीवन की सफलता के राज साध्वी स्वर्णरेखा जी एवं सहवर्तीनी साध्वीवृंद के सान्निध्य में साध्वीश्री जी के मुखारविंद से जीवन में दाम्पत्य को सुखी एवं खुशहाल कैसे रखें, प्रेरणादायी महत्त्वपूर्ण सूत्रों को सुनकर संपूर्ण सदन के मन-मस्तिष्क पर गहरा असर हुआ। कार्यशाला में तेयुप पूर्वांचल-कोलकाता की ओर से 15 दंपति जोड़ों ने भाग लिया। तेयुप पूर्वांचल के पाँच युगल दंपतियों ने एक साथ मिलकर साध्वी स्वर्णरेखा जी द्वारा रचित गीतिका का संगान भी किया। संचालन रमन पटावरी एवं प्रमोद पटावरी ने संयुक्त रूप से किया। तेयुप, पूर्वांचल की ओर से उपाध्यक्ष-प्रथम अमित बैद, मंत्री धीरज मालू, सहमंत्री-प्रथम यश दुगड़, सहमंत्री-द्वितीय राजीव खटेड़, संगठन मंत्री नवीन दुगड़, संस्थापक अध्यक्ष एवं कार्यसमिति सदस्य रतन श्यामसुखा, रवि दुगड़ आदि अनेकजनों ने सहभागिता दर्ज कराई। समाज की प्रमुख संस्थाओं के पदाधिकारीगण एवं अनेक गणमान्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे।