रोलिंग शील्ड संगीत प्रतियोगिता का आयोजन
युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमणजी के सुशिष्य मुनि हिमांशु कुमार जी ठाणा-2 के सान्निध्य में तेरापंथी सभा चेन्नई के तत्वावधान में 'केसरीचंद बालचंद भटेरा रोलिंग शील्ड संगीत प्रतियोगिता' का आयोजन किया गया। अर्हत वंदना के पश्चात प्रतिभागियों द्वारा सुमधुर गीतों की मोहक प्रस्तुतियों का अंकन करते हुए निर्णायक द्वय हेमंत डुंगरवाल एवं दीपमाला भंडारी के संयुक्त निर्णय के आधार पर प्रत्यूष श्रीश्रीमाल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर शील्ड पर अधिकार किया। वर्षा भंडारी सामरा द्वितीय और पूजा बैदमुथा तृतीय स्थान पर रहीं। सभाध्यक्ष अशोक खतन्ग ने विजेता को शील्ड प्रदान की तथा सभा की ओर से सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। मुनि हिमांशु कुमार जी ने प्रतिभागियों के उत्साह एवं गायन कला की सराहना करते हुए सबके प्रति मंगलकामना की। मुनि हेमंत कुमारजी व निर्णायक द्वय ने मधुर गीतों की प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता का संचालन संयोजक नीरज गोगड़ ने किया। कार्यक्रम के सफल सम्पादन में राजेन्द्र भंडारी और मनोज डुंगरवाल का विशेष श्रम व सहयोग रहा। मुनिश्री के मंगलपाठ के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।