CPS कार्यशाला का दीक्षांत समारोह

संस्थाएं

CPS कार्यशाला का दीक्षांत समारोह

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद साउथ हावड़ा द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय कॉंफिडेंट पब्लिक स्पीकिंग (CPS) कार्यशाला का दीक्षांत समारोह मुनि जिनेश कुमार जी के सान्निध्य एवं अभातेयुप राष्ट्रीय संगठन मंत्री अमित सेठिया की अध्यक्षता में प्रेक्षा विहार, साउथ हावड़ा में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि अमरचंद दुगड़, शाखा प्रभारी संदीप डागा, तेयुप साउथ हावड़ा अध्यक्ष गगन दीप बैद के साथ संघीय संस्थाओं के पदाधिकारी की गरिमामय उपस्थिति रही। अभातेयुप सीपीएस प्रशिक्षक के रूप में सुजल बोहरा, ललित बेगवानी, अनिला सेठिया उपस्थित थे, जिन्होंने अलग-अलग दिन में प्रशिक्षण प्रदान किया। मुनि जिनेश कुमार जी ने आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहा - दुनिया में मनुष्य ही एक ऐसा प्राणी है जिसमें संपूर्ण रूप से अभिव्यक्ति देने की क्षमता है। मनुष्य अच्छा वक्ता बन सकता है। अच्छा वक्ता बनने के लिए पहले अच्छा श्रोता बने। उसके लिए सबसे पहले जो वक्ता बोलते हैं उसे एकाग्रता के साथ सुनें, साथ में अच्छा साहित्य पढ़ें, उसे समझें और आचरण में लाएं तो अच्छा वक्ता बन सकते हैं। अच्छा वक्ता बनने के लिए सब तरह की सामग्री होनी चाहिए। परिषद् को देखकर बोलना चाहिए। निर्भीकता के साथ बोलना चाहिए।
तेरापंथ युवक परिषद साउथ हावड़ा के अध्यक्ष गगनदीप बैद ने सभी का स्वागत करते हुए मंगलकामना प्रेषित की। राष्ट्रीय संगठन मंत्री अमित सेठिया ने अपने वक्तव्य से सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि अमरचंद दुगड़ ने कार्यशाला की प्रशंसा की एवं सभी संभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी के भविष्य के प्रति मंगलकामना की। मुख्य प्रक्षिशक अनिला सेठिया ने सभी संभागियों को मंच पर अभिव्यक्ति के विभिन्न गुण सिखाये। इससे पूर्व महाश्रमण भजन मंडली ने विजय गीत का संगान किया एवं श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन संगठन मंत्री अमित सेठिया ने किया। सीपीएस कार्यशाला के 22 संभागियों ने विभिन्न विषयों पर अपनी प्रस्तुति दी। तेयुप साउथ हावड़ा द्वारा मुख्य अतिथि, अभातेयुप राष्ट्रीय संगठन मंत्री, ट्रेनर्स का सम्मान करते हुए सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। सीपीएस टीम के अथक परिश्रम से कार्यशाला सफलतम रही। कार्यशाला के सुव्यवस्थित आयोजन में प्रायोजक बाबू लाल दुगड़, मनोज-सुमन, राहुल-प्रेक्षा कोठारी परिवार का आभार व्यक्त किया गया। संयोजक नवीन सेठिया का अथक श्रम नियोजित हुआ।