कैंसर जागरूकता पर रैली का आयोजन

संस्थाएं

कैंसर जागरूकता पर रैली का आयोजन

अभातेममं के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल इरोड द्वारा कैंसर अवेयरनेस रैली का भव्य आयोजन किया गया। रैली को इरोड म्युनिसिपल ऑफिस से प्रारम्भ कर सेंथिल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल पर समापन किया गया। डिप्टी कमिश्नर धनलक्ष्मी एवं मेयर नागारत्नम सुब्रमण्यम ने बैनर का उद्घाटन कर कैंसर जैसी घातक बीमारी से परिचित कराया। तत्पश्चात मेयर ने रैली को हरी झंडी दिखाई। उपासक हनुमानमल दुगड़ के द्वारा मंगल मंत्रोच्चार के साथ रैली का शुभारंभ किया गया। रैली में कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति प्रदान की। महिला मण्डल अध्यक्षा पिंकी भंसाली के नेतृत्व में महिला मण्डल की बहनें भी उपस्थिति रही। कैंसर जागरूकता पर निकाली गई रैली में इरोड नंदा मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग की 100 छात्राओं ने स्लोगन, तख्तियां और बैनर सहित हिस्सा लिया।
सेंथिल हॉस्पिटल के ऑडिटोरियम में डॉ. गोकुल प्रिया द्वारा कैंसर बीमारी के लक्षण, बचाव एवं टेस्टिंग के बारे में जानकारी दी गई। सभी अध्यक्षों का सम्मान किया गया। डॉ. प्रिय का सम्मान पिंकी भंसाली एवं अन्य सभी अध्यक्षों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन महिला मण्डल की सहमंत्री प्रज्ञा सुराणा और सभी का स्वागत अध्यक्षा पिंकी भंसाली ने किया। लगभग 250 बहनें रैली में शामिल हुईं।