प्रोफेशनल्स को धर्म से जोड़ने का माध्यम है टीपीएफ
तेरापंथ की नामकरण स्थली, जोधपुर में तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम (टीपीएफ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिम्मत जैन और महामंत्री मनीष कोठारी संगठन यात्रा के अंतर्गत पहुंचे। आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी कुंदनप्रभा जी के सान्निध्य में मेघराज तातेड़ गेस्ट हाउस, सरदारपुरा में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से हुई। टीपीएफ जोधपुर ब्रांच की उपाध्यक्ष डॉ. प्रियंका बैद ने अतिथियों का स्वागत किया। साध्वी कुंदनप्रभा जी ने अपने उद्बोधन में टीपीएफ की स्थापना को आचार्य महाप्रज्ञ जी की दूरदर्शी सोच का परिणाम बताते हुए कहा कि यह संगठन युवाओं और प्रोफेशनल्स को धर्म और समाज से जोड़ने का माध्यम बना है। साध्वीजी ने यह भी कहा कि टीपीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महामंत्री का अपनी संगठन यात्रा की शुरुआत जोधपुर से करना न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि यह संगठन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और गुरुदेव के प्रति श्रद्धा को दर्शाता है। उन्होंने टीपीएफ के सफल और प्रभावशाली भविष्य की मंगलकामना की।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हिम्मत जैन ने अपने वक्तव्य में टीपीएफ की गतिविधियों का विस्तृत विवरण दिया। उन्होंने बताया कि संगठन का उद्देश्य प्रोफेशनल्स को एक मंच प्रदान करना है, जिससे वे धर्म, समाज और प्रोफेशनल जीवन में संतुलन स्थापित कर सकें। उन्होंने "इन्वॉल्व टू मैटर" थीम पर जोर देते हुए कहा कि यह अभियान सदस्यों को टीपीएफ से जोड़ने और समाजोपयोगी कार्यों में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास है। उन्होंने चिकित्सा, शिक्षा और नेटवर्किंग जैसे क्षेत्रों में टीपीएफ द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी और ब्रांच के सदस्यों से आह्वान किया कि वे इन सेवाओं को समाज तक पहुंचाएं।
राष्ट्रीय महामंत्री मनीष कोठारी ने टीपीएफ के आध्यात्मिक और समाजोपयोगी आयामों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि संगठन, गुरुदेव की आज्ञा के अनुसार, सदस्यों के आध्यात्मिक विकास के लिए विशेष पाठ्यक्रम तैयार कर रहा है। इसके अतिरिक्त, संगठन कानूनी, चिकित्सा और करियर संबंधित परामर्श के लिए ऑनलाइन सेवाएं भी प्रदान कर रहा है। उन्होंने आचार्य तुलसी महाप्रज्ञ चल चिकित्सालय और आचार्य महाप्रज्ञ शिक्षा सहयोग योजना के सुचारू संचालन की जानकारी दी। साथ ही, उन्होंने जोधपुर में आचार्य महाप्रज्ञ नॉलेज सेंटर की स्थापना के लिए स्थानीय शाखा के सदस्यों का आह्वान किया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मूलचंद तातेड़ और प्रदीप सिंघवी को 'फेलो मेंबर' के रूप में सदस्य बनाकर टीपीएफ पिन प्रदान की। साध्वी विद्युतप्रभा जी ने धर्म संघ की सेवा और संगठन के प्रति समर्पण का महत्व बताया। साध्वी चारित्रयशा जी और साध्वी किरणयशाजी ने गीतिका प्रस्तुत कर संगठन की भावना को सशक्त किया। इस अवसर पर टीपीएफ सेंट्रल जोन के मंत्री डॉ. मिलाप चोपड़ा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नरेश सिंघवी, तेरापंथ सभा जाटाबास के अध्यक्ष मूलचंद तातेड़, तेरापंथ युवक परिषद जोधपुर के अध्यक्ष मितेश जैन, अणुव्रत समिति अध्यक्ष गोविंदराज पुरोहित, जैन विश्व भारती के संस्थापक कुलपति डॉ. महावीर राज गेलड़ा, टीपीएफ सेंट्रल जोन लीगल कन्वीनर निधि सिंघवी, डॉ. अनीता जैन सहित कई गणमान्य सदस्य और टीपीएफ कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन टीपीएफ जोधपुर ब्रांच के मंत्री निखिल मेहता ने कुशलता से किया, और आभार ज्ञापन पूर्णिमा जैन द्वारा किया गया।