रक्तदान शिविरों के विभिन्न आयोजन
हासन। मलनाड इंजीनियरिंग कॉलेज, रेड क्रॉस यूथ विंग, एच डी एफसी बैंक (हासन), हिम्स ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में मलनाड इंजीनियरिंग कॉलेज में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन हुआ। इस आयोजन में 208 यूनिट ब्लड का संग्रह हुआ। मलनाड इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. ए. जे. कृष्णैया, डॉ वेंकटेश राव कोली, रेड क्रॉस संस्थान के चेयरमैन एच. पी. मोहन, डायरेक्टर उदयकुमार, डिस्ट्रिक्ट मंत्री शबीर अहमद, एचडीएफसी बैंक से मधुसूदन आर, गिरीश प्रभाकर, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष नितेश सुराणा, मंत्री मनीष तातेड, पूर्व अध्यक्ष गौरव गुलगुलिया, पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।