फिट युवा हिट युवा का आयोजन
गाँधीनगर-दिल्ली। तेरापंथ किशोर मंडल गांधीनगर दिल्ली ने अपने प्रथम कार्यक्रम में अभातेयुप के आयामों के अंतर्गत फिट युवा हिट युवा कार्यक्रम का मिनी स्टेडियम, राजगढ़ कॉलोनी, दिल्ली में आयोजन किया। कार्यक्रम का प्रारंभ नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ हुआ। अध्यक्ष अशोक सिंघी ने पधारे हुए सभी युवा कार्यकर्त्ताओं का स्वागत व अभिनंदन किया। सभी युवा साथियों ने योग व एक्सरसाइज की। अंत मे आभार ज्ञापन किशोर मंडल प्रभारी निशांत दुगड़ ने किया। इस कार्यक्रम में तेरापंथ युवक परिषद् दिल्ली के कई पदाधिकारी और तेरापंथ किशोर मंडल के संयोजक, सहसंयोजक उपस्थित रहे।