साध्वी वृंद का हुआ आध्यात्मिक मिलन
साध्वी राकेशकुमारी जी और साध्वी शकुंतलाश्री जी का कांदिवली, मुंबई में आध्यात्मिक मिलन हुआ। साध्वी राकेश कुमारी जी ने कहा - सौभाग्य से हमने तेरापंथ जैसा वट वृक्ष पाया है। पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री महाश्रमण जी के सान्निध्य में धर्म एवं अध्यात्म के नए-नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं। साध्वी शकुंतलाश्रीजी विलेपार्ले का चातुर्मास संपन्न कर कांदिवली पधारी हैं l साध्वी शकुंतलाश्री जी की विवेक चेतना और विनय चेतना जन-जन को प्रभावित करने वाली है। सभी साध्वियों के प्रति मंगल कामना व्यक्त करते हैं। हम आपका स्वागत करके आनंदित है। साध्वी शकुंतला श्री जी ने कहा - साध्वी राकेश कुमारी जी माधुर्य गुण संपन्न एवं अनुभवी विशिष्ट साध्वी है।
इनकी प्रवचन शैली बेजोड़ है, चिंतनशील एवं धर्म संघ की कार्य योजना को प्रभावित बनाने वाली विशिष्ट साध्वी हैं। साध्वी मलयविभा ने अपनी अभिव्यक्ति दी। दोनों सिंघाड़ों की साध्वियों ने गीत की प्रस्तुति दी। मंगलाचरण भारती सेठिया ने किया। श्री तुलसी महाप्रज्ञ फाउंडेशन के अध्यक्ष मेघराज धाकड़ के अनुसार वात्सल्य भावना से ओत-प्रोत मिलन का नजारा जन-जन को प्रभावित कर रहा था। मंत्री प्यारचंद मेहता ने स्वागत किया। पूरे श्रावक समाज की सराहनीय सहभागिता रही।