प्रेक्षा ध्यान कार्यशाला का आयोजन
दिल्ली। प्रेक्षाध्यान कल्याण वर्ष के अंतर्गत प्रेक्षा फाउंडेशन के तत्वावधान में प्रेक्षा वाहिनी द्वारा ओसवाल भवन दिल्ली में प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्रेक्षा प्रशिक्षिका सविता जैन द्वारा प्रेक्षाध्यान की जानकारी दी गई। प्रशिक्षक विमल गुनैचा एवं निर्मला बोथरा के उपस्थिति में प्रेक्षा ध्यान कार्यशाला आयोजित की गई। प्रेक्षावाहिनी विवेक विहार की संवाहिका चंद्रकला लूनिया ने मंगलभावना का उच्चारण करवाया। प्रेक्षा गीत का संगान सामूहिक रूप से किया गया। कार्यशाला में 23 सहभागियों की उपस्थिति रही।