प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन

कांदिवली, (मुंबई)। प्रेक्षा ध्यान कल्याण वर्ष के अवसर पर प्रेक्षा फाउंडेशन के तत्वावधान में प्रेक्षा वाहिनी एवं प्रेक्षा ध्यान योग साधना केंद्र कांदिवली द्वारा, भगवान महावीर की साधना एवं कायोत्सर्ग प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी गार्डन अशोक नगर कांदिवली मुंबई में किया गया। आचार्य तुलसी द्वारा रचित प्रेक्षा गीत का संगान प्रेक्षा प्रशिक्षिकाओं द्वारा सामूहिक रूप से किया गया। त्रिपदी वंदना इलाबेन के द्वारा, मंगल भावना एवं नमस्कार मुद्राएं कविता देवरानी के द्वारा प्रस्तुत की गई। वक्तव्य एवं वृहद् कायोत्सर्ग वरिष्ठ मुख्य प्रशिक्षक पारसमल दूगड़ के निर्देशन में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में 25 संभागियों की उपस्थिति रही।