प्रेक्षा दिवस कार्यक्रम

संस्थाएं

प्रेक्षा दिवस कार्यक्रम

अहमदाबाद
प्रेक्षा फाउंडेशन के तत्त्वावधान में प्रेक्षा वाहिनी एवं अणुव्रत समिति द्वारा तेरापंथ भवन, शाहीबाग में शासनश्री साध्वी रतनश्री जी एवं शासनश्री साध्वी सरस्वती जी के सान्‍निध्य में प्रेक्षा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुमधुर गीतिका द्वारा किया गया। शासनश्री साध्वी सरस्वती जी ने बताया कि प्रेक्षा का सीधा अर्थ हैदेखना, पहले स्वयं को देखो, परिवार को देखो। जब केवल देखने का अभ्यास हो जाएगा तो हमारा जीवन धन्य हो जाएगा। राग-द्वेष मुक्‍त होकर सकारात्मक सोच के साथ, सम्यक् द्रष्टाभाव का विकास करें। साध्वी संवेगप्रभा जी, साध्वी हिमश्री जी ने अपने उद्गार व्यक्‍त किए। वरिष्ठ प्रशिक्षक जवेरीलाल संकलेचा, लाडदेवी बाफना ने अपने भाव व्यक्‍त किए। तेरांपथी सभा निवर्तमान अध्यक्ष नरेंद्र सुराणा, अणुव्रत समिति अध्यक्ष सुरेश बागरेचा, तेयुप अध्यक्ष ललित बेगवानी, अणुविभा का0स0 विमल बोरदिया, अणुव्रत कार्यकर्ताओं के साथ अन्य गणमान्य लोगों के अनेकों श्रावक-श्राविकाओं की सराहनीय उपस्थिति रही। अंत में वरिष्ठ प्रशिक्षक जवेरीलाल संकलेचा ने महाप्राण ध्वनि का प्रयोग करवाया। मंगलपाठ के साथ कार्यक्रम संपन्‍न हुआ। प्रथम चरण प्रेक्षा फाउंडेशन के तत्त्वावधान में प्रेक्षावाहिनी, अहमदाबाद में आयोजित किया। दिलीप कोठारी ने प्रेक्षा गीत, आसन, प्राणायाम के प्रयोग करवाए। धर्मेन्द्र कोठारी ने संकल्प सूत्र व आभार विमल घीया ने किया।