‘जीवन विज्ञान की आवश्यकता’ विषय पर कार्यशाला
इचलकरंजी। अणुविभा के निर्देशानुसार त्रिदिवसीय जीवन विज्ञान समारोह के अंतर्गत इचलकरंजी अणुव्रत समिति ने विवेकानंद गर्ल्स हाई स्कूल में ‘शिक्षा जगत में जीवन विज्ञान की आवश्यकता’ विषय पर कार्यशाला रखी। स्कूल ने अपने प्रांगण में कक्षा 1 से 9 की छात्राओं की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्य प्रशिक्षक विकास सुराणा ने विषय के बारे में संपूर्ण जानकारी दी और स्कूल को आह्वान किया कि जीवन विज्ञान का नित्य प्रशिक्षण व प्रयोग का स्कूल के पाठ्यक्रम में समावेश करे। उसके पश्चात श्वास के प्रयोग, महाप्राण ध्वनि का प्रयोग, ज्ञान केंद्र प्रेक्षा का प्रयोग करवाया गया। कार्यशाला में स्कूल की मुख्याध्यापिका, शिक्षक गण, अणुव्रत समिति की अध्यक्षा सुनीता गिडिया, निर्वतमान अध्यक्ष पंकज जैन, सचिव संतोष भंसाली और अन्य कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।