कैंसर अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन

संस्थाएं

कैंसर अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन

कोयम्बतूर। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल कोयम्बतूर ने कैंसर अवेयरनेस कार्यक्रम, वॉकथॉन एवं टॉक शो का आयोजन किया। प्रथम चरण में वॉकथॉन का आयोजन किया। दूसरे चरण में तेरापंथ भवन में आयोजित कार्यशाला की शुरुआत मंडल की बहनों के द्वारा मंगलाचरण व प्रेरणा गीत द्वारा की गई। तत्पश्चात अध्यक्ष मंजू सेठिया ने मुख्य वक्ता डॉ. रश्मि व सभी बहनों का स्वागत व अभिनंदन किया। डॉ रश्मि ने कैंसर के लक्षण व उपचारों के बारे में बताया और कहा कि इस रोग की शुरुआत में पहचान से अधिक सफल इलाज हो सकता है। डॉक्टर ने बताया कि संतुलित आहार लेना व स्वस्थ जीवन शैली का पालन करना चाहिए। 24 घंटे में कम से कम 2 घंटे अपने लिए जरूर निकालें, जिसमें योग, प्राणायाम, आसन आदि करने चाहिए। प्लास्टिक व अल्युमिनियम का कम से कम उपयोग करें। धन्यवाद ज्ञापन मंत्री सुमन सुराणा ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रियंका बुच्चा ने किया।