नूतन प्रतिष्ठान शुभारंभ
डोम्बिवली। भगवतीलाल भंवरलाल कच्छारा के नवीन प्रतिष्ठान HAVELLS GALLERY का शुभारंभ जैन संस्कार विधि से करवाया गया। संस्कारक भगवतीलाल सोनी, राजकुमार हीरावत, विनोद सिंघवी, सुरेश बैद, संजय खाब्या, राजेश चौधरी, ललित पुनमिया, प्रवीण धिंग, प्रमोद इंटोदिया, विपिन मेहता, प्रियांशु रांका ने अपनी भूमिका का निर्वहन कर निर्दिष्ट विधि विधान व मंगल मंत्रोच्चार से कार्यक्रम को सम्पन्न कराया।