जैन विद्या परीक्षा का आयोजन
भांयदर मुंबई। समण संस्कृति संकाय के अंतर्गत जैन विद्या परीक्षा 2024 का आयोजन तुलसी समवसरण तेरापंथ भवन भायंदर पश्चिम में साध्वी पुण्ययशाजी आदि ठाणा 4 के सान्निध्य में हुआ। परीक्षा का प्रारंभ साध्वीश्री के मंगल पाठ से हुआ। भाग 8 व 9 के परीक्षा पेपर केन्द्रीय निरीक्षक सभा मंत्री रुपसिंह गोठी, तेरापंथी महासभा कार्यकारिणी सदस्य निर्मल जैन, महिला मंडल अध्यक्षा उर्मिला हिंगड़, तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष सुनिल डांगी, केंद्र व्यवस्थापक पारस कच्छारा सह केंद्र व्यवस्थापिका लीला कच्छारा, शान्ति कोचर के समक्ष लिफाफा खोला गया। ऑनलाइन व ऑफलाइन कुल 64 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी ।