प्रेक्षाध्यान कार्यशाला आयोजित
अभातेममं के अंतर्गत तेरापंथ महिला मंडल, अमराईवाड़ी ने प्रेक्षाध्यान कल्याण वर्ष के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत उपासिका मंजू गेलड़ा द्वारा नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से की गई। इसके पश्चात प्रेक्षाध्यान गीत का सामूहिक संगान हुआ। महिला मंडल की अध्यक्ष लक्ष्मी सिसोदिया ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों का हार्दिक स्वागत किया। तेरापंथ महिला मंडल अहमदाबाद की अध्यक्ष एवं प्रेक्षा वाहिनी सदस्य हेमलता परमार ने ध्यान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए दैनिक जीवन में इसे अपनाने के सूत्र साझा किए।
उन्होंने प्रतिभागियों को ध्यान का अभ्यास करवाया और इसे जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी। उपासिका मंजू गेलड़ा ने प्रेक्षा ध्यान की उपयोगिता पर चर्चा की और अनुप्रेक्षा का अभ्यास करवाया। तेरापंथ सभा की सह मंत्री लाड बाफना ने प्रेक्षा ध्यान के महत्व को सरल शब्दों में समझाया और मंगल भावना व्यक्त की। श्रेया पगारिया ने कविता के माध्यम से भावनाओं को अभिव्यक्त किया। कार्यक्रम में कुल 22 बहनों ने सहभागिता दर्ज कराई। कार्यक्रम का संचालन मंत्री वंदना पगारिया द्वारा किया गया, जबकि आभार ज्ञापन कोमल हिरण ने किया।