'लक्ष्य' कार्यशाला का हुआ भव्य आयोजन

संस्थाएं

'लक्ष्य' कार्यशाला का हुआ भव्य आयोजन

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित लक्ष्य कार्यशाला ‘शासनश्री’ साध्वी सुप्रभाजी के सान्निध्य में तेरापंथ सभा भवन में आयोजित की गई। कार्यशाला का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र द्वारा किया गया, तत्पश्चात मंडल की बहनों द्वारा मंगलाचरण प्रेरणा गीत द्वारा किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत महिला मंडल अध्यक्ष राजकुमारी भूतोडिया द्वारा किया गया। साध्वी मनीषाश्रीजी ने अभातेममं की अध्यक्षा सरिता डागा से यह कहते हुए लक्ष्य कार्यशाला का आगाज किया कि आप आध्यात्मिक क्षेत्र की कार्यशालाएं भी आयोजित करें। लक्ष्य है ऊंचा हमारा गीतिका के साथ साध्वीश्री ने अपनी भावों की अभिव्यक्ति की। अतिथि के रूप में उपस्थित बालिका स्कूल की प्रिंसिपल सरोज पूनिया ने बड़े ही सहज और सरल भाव में लक्ष्य के बारे में समझाया।
राष्ट्रीय अध्यक्षा सरिता डागा ने कहा कि आप भी अपने जीवन में कुछ ऐसे लक्ष्य निर्धारित करें जिससे आपका जीवन सफलता की और अग्रसर हो। नया साल आने वाला है तो आप कुछ ऐसा रेजोल्यूशन लें जिससे आपका एक गोल निर्धारित हो जाए। मुख्य वक्ता ओसवाल स्कूल के प्रिंसिपल सुकेश पचोरी, प्रतिपक्ष नेता जयश्री दाधीच, गोपालपुर सरपंच सविता राठी, सुजानगढ़ सभापति नीलोफर गोरी आदि ने जीवन में लक्ष्य के महत्व पर प्रकाश डाला। अभातेममं की पूर्व अध्यक्ष पुष्पा बैद ने कहा कि लक्ष्य का जीवन में ना होना हमारे जीवन को निरर्थक कर देता है। थली प्रभारी अलका बैद द्वारा मंडल की गतिविधियों के बारे में समझाया गया। आभार ज्ञापन कोषाध्यक्ष सज्जन देवी बोकडिया द्वारा किया गया। सफल संयोजन महिला मंडल मंत्री डॉ. पूजा फूलफगर द्वारा किया गया। ‘शासनश्री’ साध्वी सुप्रभा जी ने प्रेरणाद स्वरूप उद्बोधन प्रदान किया। कार्यक्रम में लगभग 70 भाई-बहनों की उपस्थिति रही।