थायराइड प्रोफाइल कैंप

संस्थाएं

थायराइड प्रोफाइल कैंप

मैसूर
तेरापंथ महिला मंडल ने तेयुप के अंतर्गत आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर में ‘थायराइड प्रोफाइल कैंप’ का आयोजन किया। कैंप का शुभारंभ साध्वीश्री जी के मंगलपाठ से हुआ। इस कैंप में 80 सदस्यों ने अपना चेकअप कराया। कैंप के प्रायोजक थे शंकरलाल, सुरेशचंद्र, राजमल गुगलिया (मोखुंद), मैसूर। इस कैंप में सभी भाई-बहनों ने अपनी सहभागिता दी। साध्वीश्री जी ने भी अपना चेकअप करवाया। कैंप में तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा मंजु दक, मंत्री वनिता बाफना, प्रचार-प्रसार मंत्री मीनाक्षी कोठारी, ललिता पितलिया, सीमा देरासरिया उपस्थित थे। तेयुप से एटीडीसी के प्रभारी मुकेश गुगलिया, सहप्रभारी सेजल कोठारी कार्यकर्ता, सुनिल देरासरिया, विनोद मारू, विकास देरासरिया, प्रदीप चौहान उपस्थित थे।