कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम WALKTHON का आयोजन

संस्थाएं

कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम WALKTHON का आयोजन

मदुरै। तेरापंथ महिला मंडल मदुरै द्वारा कैंसर अवेयरनेस रैली का आयोजन किया गया। रैली मंजनकारा स्ट्रीट से तेरापंथ भवन तक रखी गई। तेरापंथ भवन में डॉक्टर रविंद्र तोशीवाला द्वारा कैंसर के लक्षणों और बचाव पर जानकारी दी गई और बहनों की शंकाओं का समाधान किया गया। डॉ. रविन्द्र ने नियमित रूप से व्यायाम व प्राणायाम करने की प्रेरणा दी। गुटखा, पान, तम्बाकू के दुष्प्रभाव की जानकारी दी। अध्यक्ष लता कोठारी ने सबका स्वागत किया। रैली में महिला मंडल की बहनों की अच्छी उपस्थिति रही। धन्यवाद ज्ञापन मंत्री सुनीता कोठारी ने दी।