दो दिवसीय संस्कार निर्माण शिविर  का आयोजन

संस्थाएं

दो दिवसीय संस्कार निर्माण शिविर का आयोजन

बोरावड़। साध्वी गुप्तिप्रभाजी के सान्निध्य व जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा, बोरावड़ के तत्वावधान में वेदिका फार्म हाउस में 4 से 14 साल तक के बच्चों का शिविर आयोजित हुआ । प्रथम दिन साध्वी श्रीजी ने 'बाल संस्कार का महत्व' विषय पर अपना उ‌द्बोधन दिया। सध्वी मौलिकयशाजी ने 'How to improve Memory' तथा 'Magical words' विषय पर कक्षा ली व कायोत्सर्ग का प्रयोग करवाया। साध्वी भावितयशाजी ने 'अच्छा बच्चा कौन' तथा 'How to control Anger' विषय पर विचार रखें। रात्रि में सामान्य ज्ञान व साध्वीश्री के प्रवचन के पश्चात कहानी प्रतियोगिता भी रखी गई जिसमें प्रथम पर्व दुगड़, द्वितीय कुणाल बोथरा, एवं तृतीय प्रियांशु गेलडा व लक्ष्य गेलडा रहे। दूसरे दिन का प्रारंभ प्रार्थना से हुआ। तत्पश्चात प्रज्ञा लूनिया ने बच्चों को योगाभ्यास करवाया। साध्वीश्री ने 'व्यावहारिक ज्ञान का महत्व' विषय पर बहुत ही सरल भाषा में सूत्र की व्याख्या करते हुए उसे व्यवहार में उपयोगी बनाने की प्रेरणा दी। साध्वी मौलिकयशाजी ने प्रमोद भावना व 'Technology' का प्रभाव विषय में जानकारी दी व कायोत्सर्ग का प्रयोग करवाया। साध्वी भावितयशाजी ने 'Personality Development' व सामान्य ज्ञान विषय में कक्षा ली। रात्रि में शनिवार की सामायिक के पश्चात् बच्चों ने शिविर के अनुभव सुनाए। ज्ञानशाला की प्रशिक्षिका सुनीता दुगड़ व भावना कोटेचा का विशेष श्रम रहा।