'मीट एंड ग्रीट: द हेल्थी वे' कार्यक्रम का आयोजन
ताऊ देवीलाल बायोडायवर्सिटी पार्क, गुरुग्राम में 'मीट एंड ग्रीट : द हेल्थी वे' कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत टीपीएफ गुरुग्राम के अध्यक्ष अरुण जैन द्वारा नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से हुई। अध्यक्ष जैन ने आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। सचिव मोहित जैन ने गुरुग्राम शाखा की गतिविधियों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया और सदस्यों को टीपीएफ के विभिन्न आयामों में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया। पूर्व अध्यक्ष अजय संचेती ने टीपीएफ के उद्घोष 'इन्वॉल्व-यू मैटर' के महत्व पर चर्चा की। योग और ध्यान सत्र में योग विशेषज्ञ आकाश ने 30 मिनट तक शारीरिक व्यायाम और श्वास तकनीकों पर मार्गदर्शन दिया।
उपाध्यक्ष अनीता सेठिया ने 'फ़ूड एडल्टरेशन : ए साइलेंट थ्रेट टू हेल्थ' विषय पर रोजमर्रा के खाद्य पदार्थों की शुद्धता की पहचान करने के उपाय बताए। उपाध्यक्ष विवेक जैन ने सभी का धन्यवाद करते हुए इस आयोजन को उपयोगी और प्रेरणादायक बताया। आयोजन के संयोजक और कार्यकारिणी सदस्य मनीष बैद ने प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।