प्रेक्षाध्यान शिविर का आयोजन

संस्थाएं

प्रेक्षाध्यान शिविर का आयोजन

कोप्पल। साध्वी सोमयशा जी के सान्निध्य में अमृत निवास में प्रेक्षाध्यान कल्याण वर्ष के उपलक्ष में त्रिदिवसीय प्रेक्षाध्यान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का प्रारम्भ महिला मंडल की बहनों द्वारा प्रेक्षाध्यान गीत से हुआ। साध्वी सोमयशा जी द्वारा 'ध्यान क्यों तथा कैसे' विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई। साध्वी सरलयशाजी ने ध्यान का प्रयोग करवाया। साध्वी ऋषिप्रभाजी ने भी अपने वक्तव्य द्वारा भाई बहनों को ध्यान करने की प्रेरणा दी। शिविर के अन्तिम दिन साध्वी ऋषिप्रभाजी ने हस्त मुद्राओं के प्रयोग बताए और उनसे होने वाले लाभ की भी जानकारी दी। शिविर में लगभग 30 भाई बहनों की उपस्थिति थी।