टीपीएफ नेटवर्किंग इवेंट का सफल आयोजन

संस्थाएं

टीपीएफ नेटवर्किंग इवेंट का सफल आयोजन

टीपीएफ कांदिवली द्वारा नेटवर्किंग इवेंट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नवकार महामंत्र के पाठ से हुई। अध्यक्ष प्रशांत परमार ने अपने स्वागत भाषण में टीपीएफ के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने नए टैगलाइन Involve, You Matter के महत्व को भी समझाया और सदस्यों को आगामी विशेष आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के संयोजक हर्षल गेलड़ा ने कार्यक्रम के स्वरूप को संक्षेप में समझाया और एक-एक करके सदस्यों को आमंत्रित किया कि वे अपने पेशे के बारे में जानकारी साझा करें, और अपने संभावित योगदान एवं अन्य सदस्यों से अपेक्षा के विषय में विचार व्यक्त करें। सदस्यों के परिचय के बाद एक रेफरल राउंड आयोजित किया गया ताकि सदस्य आपसी सहयोग के अवसर साझा कर सकें। डॉक्टर, इंजीनियर, वेल्थ मैनेजर, रिफर्बिश्ड गैजेट सप्लायर, सिक्योरिटी ट्रेडर, वास्तु कंसल्टेंट, रत्न और आभूषण निर्माता, यूनिफॉर्म सप्लायर, वकील, इन्वेस्टमेंट बैंकर, प्रैक्टिसिंग सीए और कॉरपोरेट्स जैसे विभिन्न प्रोफेशनल्स इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में सदस्यों ने बिजनेस रणनीति मॉडल का अनुभव किया जिसमें उन्हें एक टीम के रूप में काम करना था और कुछ समय के लिए एक व्यवसायी के जीवन का अनुभव करना था। कार्यक्रम में संरक्षक सदस्य चैनरूप दुग्गड़, आईसीएआई सेंट्रल काउंसिल सदस्य पीयूष छाजेड, उड़ान राष्ट्रीय संयोजक दीपक डागलिया, वरिष्ठ सदस्य शांतिलाल जैन और टीपीएफ ठाणे शाखा के अध्यक्ष अविनाश गोगड़ शामिल थे। कार्यक्रम का समापन शाखा सचिव कमल धड़ेवा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। कार्यक्रम की सफलता का श्रेय संयोजक टीम के निरंतर प्रयासों और मेहनत को जाता है। श्री तुलसी महाप्रज्ञ फाउंडेशन का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के पश्चात सभी प्रतिभागियों ने साध्वी राकेशकुमारीजी और साध्वीवृंद के दर्शन किये । साध्वीश्री ने टीपीएफ द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और सभी टीम सदस्यों को धर्म-संघ के लिए इस कार्य को जारी रखने का आशीर्वाद प्रदान किया।