संतों का मंगल प्रवेश

संस्थाएं

संतों का मंगल प्रवेश

इरोड। मुनि दीपकुमारजी का तेरापंथ भवन, इरोड में मंगल प्रवेश हुआ। मुनिश्री द्वारा नमस्कार महामंत्र के मंगल उच्चारण से समारोह का शुभारंभ किया गया। महिला मण्डल ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। महासभा के उपाध्यक्ष नरेंद्रकुमार नखत, कार्यकारिणी सदस्य सुरेन्द्र भंडारी, सभा मंत्री दुलीचंद पारख, तेयुप अध्यक्ष महेन्द्र भंसाली ने भी स्वागत अभिनंदन के क्रम में अपने भावों की प्रस्तुति दी। मुनि दीपकुमारजी ने सहनशीलता का महत्त्व समझाते हुए कहा कि जो भी महापुरुष हुए हैं उन्होंने काफी कष्ट सहन किये हैं। मुनि काव्यकुमारजी ने भी अपने भावों की अभिव्यक्ति दी। आभार एवं कुशल संचालन सभा के मंत्री दुलीचंद पारख ने किया। कार्यक्रम में श्रावक एवं श्राविका समाज की अच्छी उपस्तिथि रही।