सामाजिक सेवा कार्य का आयोजन
गाँधीनगर, दिल्ली। नवगठित तेरापंथ किशोर मंडल गाँधीनगर दिल्ली की टीम द्वारा मानव कल्याण व असहाय लोगों के लिए सर्दी के मौसम में वस्त्र वितरण सेवा कार्य का आयोजन किया गया। 1008 गर्म कपड़े एकत्र कर असहाय लोगों को बाँटने का निर्धारित लक्ष्य पार कर लगभग 1321 कपड़ों को तेयुप व किशोर मंडल गाँधीनगर दिल्ली की टीम ने ब्लाइंड सेवा फाउंडेशन में दृष्टिहीन लोगों के बीच वितरित किया। इस अवसर पर तेयुप गाँधीनगर दिल्ली के अध्यक्ष अशोक सिंघी, पदाधिकारी, किशोर मंडल प्रभारी निशांत दुगड़, सहप्रभारी सौरभ सिंघी, सहसंयोजक मुदित पारख, युवा एवं किशोर साथियों के साथ श्रावक समाज की भी अच्छी उपस्थिति रही।