पाणिग्रहण संस्कार
उत्तर हावड़ा। टमकोर निवासी उत्तर हावड़ा प्रवासी छगनलाल - भंवरी देवी चौरड़िया की सुपौत्री एवं उम्मेद कुमार - सुमन चौरड़िया की सुपुत्री ज्योति चौरड़िया का शुभ विवाह कालू निवासी कूचबिहार प्रवासी स्व. शुभचंद – स्व. मक्खू देवी सिंघी के सुपौत्र एवं तेजकरण बबीता सिंघी के सुपुत्र प्रवीण सिंघी के संग जैन संस्कार विधि से संस्कारक प्रवीण कुमार सिंघी एवं संस्कारक बिरेंद्र बोहरा ने सम्पादित करवाया।