गुरु दर्शनार्थ संघ यात्रा का आयोजन
साध्वी सिद्धप्रभा जी की प्रेरणा से तेरापंथ युवक परिषद् विजयनगर के 54 सदस्यीय गुरु दर्शनार्थ संघ ने युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के गुजरात के भरूच में दर्शन कर सेवा का लाभ लिया।भरूच से लवारा तक पूज्य प्रवर की विहार सेवा की। गुरुदेव की दोपहर की सेवा में अभातेयुप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अमित सेठिया की उपस्थिति रही। संघ सदस्यों ने आचार्य प्रवर, साध्वी प्रमुखाश्री विश्रुतविभाजी, मुख्य मुनि श्री महावीर कुमार जी, साध्वीवर्या श्री संबुद्धयशाजी, मुनि दिनेश कुमारजी, तेयुप के आध्यात्मिक पर्यवेक्षक मुनि योगेश कुमार जी एवं अन्य चारित्र आत्माओं के दर्शन सेवा कर प्रेरणा पाथेय प्राप्त किया।
इस अवसर पर विजय स्वर संगम टीम ने गीतिका के माध्यम से गुरुदेव के समक्ष 'आशीष दिराए सर हाथ रखाये' गीत की प्रस्तुति की। अध्यक्ष कमलेश चोपड़ा ने अपनी एवं परिषद की भावना गुरुदेव की समक्ष निवेदित की। संयोजक राकेश पोखरणा ने भावाभिव्यक्ति दी। गुरुदेव के सान्निध्य में सहयोग प्रदाता परिवार मनोहर लाल, राकेश, मुकेश, बाबेल परिवार का सम्मान किया गया। संघ यात्रा टीम में श्रेयांस गोलछा, उत्तम बागरेचा, देवांग बैंद एवं सदस्यों का अथक श्रम लगा। परिषद् के पूर्व अध्यक्ष, परामर्शक, पदाधिकारी, आयाम सलाहकार एवं सदस्यों की सहभागिता रही। तेयुप मंत्री संजय भटेवरा ने कुशल संचालन किया।