रक्तदान शिविरों के विभिन्न आयोजन
दक्षिण मुंबई। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा निर्देशित MBDD-RHYTHM 2024 के अंतर्गत तेरापंथ युवक परिषद् दक्षिण मुंबई द्वारा चर्चगेट रेलवे स्टेशन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 62 यूनिट ब्लड का संग्रहण हुआ। दक्षिण मुंबई तेरापंथ सभा, परिषद् एवं किशोर मंडल सदस्यों के साथ सभी का सहयोग रहा। अभातेयुप से मुंबई MBDD-RHYTHM के संयोजक अमित रांका, संयोजक एवं शाखा प्रभारी कमलेश भंसाली, रवि डोशी, ब्लड कैम्प प्रायोजक राजेन्द्रजी बैद, तेरापंथ सभा दक्षिण मुंबई अध्यक्ष सुरेश डागलिया, महिला मंडल मंत्री संगीता राठौड़ एवं पश्चिम रेलवे डिप्टी चीफ इंजीनियर हरीश मीणा एवं डिप्टी चीफ अफ़सर लीलम्मा अल्फोंसो की विशेष उपस्थिति रही। रक्त संग्रहण में जी. टी. अस्पताल ब्लड बैंक का पूर्ण सहयोग रहा।