रक्तदान शिविरों के  विभिन्न आयोजन

संस्थाएं

रक्तदान शिविरों के विभिन्न आयोजन

गोरेगांव, मुंबई। अभातेयुप निर्देशित MBDD-RHYTHM 2024 के अंतर्गत तेरापंथ युवक परिषद गोरेगांव द्वारा रेल्वे स्टेशन के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जैन संस्कारक सुरेश ओस्तवाल एवं सभा अध्यक्ष अशोक चौधरी ने जैन संस्कार विधि द्वारा विधिवत ब्लड कैंप का शुभारंभ किया। तेयुप अध्यक्ष सुमित चोरडिया ने सभी पदाधिकारियो एवं समाज का स्वागत अभिनन्दन किया। इस अवसर पर तेरापंथ सभा, तेयुप, किशोर मंडल संयोजक अवि धाकड़, महिला मंडल अध्यक्ष प्रतिमा सांखला आदि की विशेष रूप से उपस्थिति रही। कुल 50 ब्लड यूनिट का संग्रह किया गया। शिविर के सफल आयोजन में भेरूलाल, चतरलाल, गोपाल सिंघवी परिवार का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ। आभार ज्ञापन तेयुप मंत्री हितेश राठौड़ ने किया।